Faridabad/Alive News : मानव रचना शैक्षिक संस्थान (MREI) ने यूके सरकार की अंतरराष्ट्रीय गतिशीलता अनुदान योजना ट्यूरिंग स्कीम के तहत हैवंट एंड साउथ डाउंस कॉलेज और पार्क कम्युनिटी स्कूल के 50 से अधिक छात्रों और फैकल्टी के लिए खेल, सांस्कृतिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान का अवसर प्रदान किया।
इस कार्यक्रम के तहत छात्रों और फैकल्टी को इंटरैक्टिव सत्र, प्रायोगिक परियोजनाएं और उद्योग से जुड़े अनुभवों से रूबरू होने का मौका मिला। प्रतिभागियों ने विषय विशेषज्ञों से चर्चा की, विशेष कार्यशालाओं में भाग लिया और नवीन समाधानों को समझने का अवसर प्राप्त किया। कार्यक्रम का मुख्य फोकस खेल, सतत विकास, पर्यावरण विज्ञान और पाक-कला जैसे क्षेत्रों में ज्ञानवर्धन और सांस्कृतिक दृष्टिकोण को व्यापक बनाना था।
मानव रचना के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने कहा, “ऐसे कार्यक्रम छात्रों के अकादमिक अनुभव को समृद्ध करने और उन्हें वैश्विक दृष्टिकोण से जोड़ने में मदद करते हैं। हमारा उद्देश्य उनकी क्षमताओं को बढ़ाना, नए कौशल विकसित करना और मित्रता को मजबूत करना है।”
HSDC के ट्यूरिंग समन्वयक और टीम लीडर जूलियो कैरिलो ने कहा, “मानव रचना और हमारी संस्था के बीच इस शैक्षणिक आदान-प्रदान का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं।