December 23, 2024

जिले में दो से चार दिसंबर को आयोजित होगी अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव

Faridabad/Alive News: अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर कल दोपहर को विभागीय अधिकारियों, कालेज प्राचार्य, सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों और वेलफेयर सोसायटियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का अयोजन किया जायेगा।

यह जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने देते हुए बताया कि इस बैठक में दो से चार दिसंबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने आगे बताया कि हर साल की तरह इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव दो से चार दिसंबर तक फरीदाबाद के सेक्टर -12 कन्वेंशन हॉल में जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में सरकारी विभागों की विकासात्मक योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, वहीं यज्ञ-हवन होगा और गीता की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा गीता का अष्टादश श्लोक उच्चारण, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर 28 नवंबर को लघु सचिवालय के सभागार में दोपहर बाद 3 बजे एक बैठक होगी। जिसमें फरीदाबाद जिला के सामाजिक संगठन, विभागीय अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य भाग लेंगे। उन्होंने गीता महोत्सव में सहयोग देने के इच्छुक संगठनों व संस्थाओं और वेलफेयर सोसायटियों के प्रतिनिधियों से इस बैठक में उपस्थित रहने की भी अपील की है।