December 26, 2024

इच्छुक अभ्यर्थी 27 मार्च 2024 तक कर सकते हैं आवेदन

Faridabad/Alive News: 7 मार्च 2024, पुलिस महानिदेशक हरियाणा के पत्र 15347-71/E(II), 28 दिसम्बर 2017 की अनुपालना में फरीदाबाद पुलिस में हरियाणा राज्य औधोगिक सुरक्षा बल से हटाए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अनुबंध के आधार पर आउटसोर्सिंग पॉलिसी-2 के तहत भर्ती किया जाएगा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कुल 06 पद, जिसमें स्वीपर-04, धोबी-01 व राजमिस्त्री-01 के पदों पर एक वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जाएगा। इनको न्यूनतम 12,041 रूपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 8 मार्च से 27 मार्च 2024 तक सुबह 10 बजे से सांय 05 बजे तक अपने सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों सहित व्यक्तिगत रूप से कमरा नम्बर 321, तृतीय तल, जिला निरीक्षक शाखा, लघु सचिवालय सेक्टर-12, फरीदाबाद में पंहुच सकते हैं। निर्धारित समयावधि के बाद कोई भी आवेदन को स्वीकार नही किया जाएगा। यह भर्ती प्रक्रिया सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय, फरीदाबाद की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा की जाएगी। इस कमेटी में भलाई निरीक्षक फरीदाबाद, जिला निरीक्षक फरीदाबाद व टीएसआई पुलिस लाइन सेक्टर 30 फरीदाबाद कमेटी के सदस्य होंगे।