May 6, 2024

फौगाट स्कूल द्वारा अंतर्विद्यालयी वालीबॉल प्रतियोगिता का आगाज 20 नवम्बर से

satish-fogaat-photoFaridabad/Alive News
राजीव कॉलोनी स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल द्वारा सैक्टर-56 के मैदान पर अंतर्विद्यालयी वालीबॉल प्रतियोगिता का आगाज 20 नवम्बर से होगा। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद व पलवल जिले के लगभग 50 विद्यालय हिस्सा लेंगे। 20 नवम्बर को प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यअतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा (मुख्य संसदीय सचिव, हरियाणा सरकार), रितु चौधरी (खंड शिक्षा अधिकारी, सोहना), अशोक सैनी (जिला खेल अधिकारी, पलवल) तथा सुनील भारद्वाज (जिला खेल अधिकारी, फरीदाबाद) होंगे। सभी टीमों का पहले राउंड का मुकाबला 20 नवम्बर को ही संपन्न हो जाएगा। दो मैदानों पर मुकाबले होंगे।

21 नवम्बर को प्रतियोगिता के क्वार्टर, सेमी तथा फाईनल मुकाबले होंगे। मुख्यअतिथि के रूप में शाकिर हुसैन (सहायक पुलिस आयुक्त, एनआईटी फरीदाबाद), श्रीमती मनोज कौशिक (जिला शिक्षा अधिकारी, फरीदाबाद) तथा श्री बुद्धी राम धनकड़ (सहायक शिक्षा अधिकारी, खेल, फरीदाबाद) होंगे। 22 नवम्बर को प्रतियोगिता का समापन ट्रॉफी वितरण के साथ होगा। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आई टीमों को ट्रॉफी तथा प्रथम व द्वितीय टीमों के खिलाडिय़ो को खेल पोशाक से नवाजा जाएगा। प्रतियोगिता आयोजक फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने की कोई एंट्री फीस नहीं है।

किसी भी गैर स्कूली तथा प्रतियोगी स्कूल से असंबधित खिलाड़ी को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा। यह प्रतियोगिता केवल स्कूली बालकों के लिए है। प्रतियोगिता रोटेशनल पद्धति पर अधारित होगी। सभी मुकाबले 25 प्वाइंट के होंगे तथा बेस्ट ऑफ थ्री होंगे। सेमी फाईनल तथा फाईनल मुकाबले बेस्ट ऑफ फाइव होंगे। प्रतियोगिता नॉक आउट आधारित है। श्री फौगाट के अनुसार प्रतियोगिता का मकसद स्कूली खिलाडिय़ो में छिपी प्रतिभा को निखारते हुए उजागर करना तथा अच्छे खिलाड़ी तैयार करना है।