January 26, 2025

परिवहन मंत्री ने जनसंवाद में ग्रामीणों को किया संबोधित

Faridabad/Alive News: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को विधायक राजेश नगर के साथ तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव तिगांव, कोराली, जसाना, भतोला व तिलपत गांव में आयोजित जन संवाद में ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आम जनता को बुनियादी सुविधाएं देने पर फोकस है, लोगों की समस्याओं का समाधान ही हमारा लक्ष्य है।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत कोराली गांव के स्कूल की चारदीवारी की लैप्स हुई राशि के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं तिगांव मे बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ मिली शिकायत पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए तबादला करने के निर्देश भी दिए।

तिगांव में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा की स्कूल में कक्षाओं के सेक्शनों को बढ़ाया जाए ताकि तिगांव के अधिक से अधिक बच्चों को यहीं के मॉडल संस्कृति स्कूल में दाखिला मिला सके। उन्होंने गांव तिगांव में रखी गई सभी मांगों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने तिगांव, मंझावली, करौली, अरुवा गांव तक बस रूट को देखकर बसे चलाने के लिए भी कहा।

उन्होंने गांव में उचित जगह देखकर बारातघर बनाने, तालाब की चारदीवारी बनवाने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिन सड़को का काम नाबार्ड, पीडब्ल्यूडी द्वारा चालू है। उन सभी कामों को एक महीने में गति देकर पूरा करने की कोशिश होगी।

इन विकास कार्यों के लिए दिशा निर्देश:-
कैबिनेट मंत्री ने बिजली के लिए नए ट्रांसफार्मर और लटकी हुई तारों व खराब तारों को बदलने, नालियों की साफ-सफाई, बरसाती पानी की निकासी, फिरनी व सड़कों का चौड़ीकरण, नहरो में खेती के लिए पानी जैसी जन समस्याओं का समाधान करने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रमों की शुरूआत की गई है।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की जन समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना है। भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे है। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है।

गरीबों ये सुविधाएं करवाई जा रही है मुहैया:-
प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों व गरीबों के हित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है। जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के बनने से वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड , बीपीएल कार्ड जैसी सुविधाएं जनता को बिना कहीं चक्कर लगाए मिल रही है। उन्होंने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सत्ता संभाली है तब से वह सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सब के विश्वास के पैमाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी वर्गों का समान रूप से विकास कार्य कर रहे हैं।

घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से पैसे दिए जा रहे है।
अंत्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है भाजपा सरकार विधायक राजेश नगर
तिगांव से विधायक राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम तिगांव विधान सभा क्षेत्र के गांवों में शुरू किए हैं ताकि हम अंतिम व्यक्ति के पास जाकर उसकी समस्याओं को सुन उसका निपटारा कर सके। इसी के तहत आज पांच गांवों में जन संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी किसी की कोई समस्या रह जाती है तो उसको मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेज कर जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, एसडीएम फ़रीदाबाद परमजीत चहल, सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, तिगांव के सरपंच विक्रम प्रताप सिंह, सरपंच वेद प्रकाश, सरपंच कांता, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष सुखबीर मलेरना, बिजली बोर्ड, सिंचाई विभाग, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।