November 17, 2024

क्राइम रिव्यू मीटिंग के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

Faridabad/Alive News: एनआईटी जोन की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम रिव्यू मीटिंग का आयोजन कर लम्बित चल रहे मुकदमों का निपटारा करने का निर्देश देते हुए डीसीपी अमित यशवर्धन ने कहा कि थाना प्रभारी और चौकी इंचार्जअपने अपने क्षेत्रो में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीसीपी एनआईटी के द्वारा सेफ सिटी के प्रोग्राम के तहत महिला सुरक्षा के मद्देनजर सभी थाना व चौकी प्रभारी को लम्बित चल रहे मुकदमों के संबंध में जानकारी ली और लम्बित चलने का कारण पूछा और मुकदमों के निपटारे के लिए निर्देश दिए है तथा सभी थाना व चौकी ईंचार्ज को नशा विरुद्ध अपराध की रोकथाम के लिए गस्त तथा नशा बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

ग्राम प्रहरियों को नशा तस्करी करने वाले व नशा करने वालों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए है तथा नशा विरुद्ध काउंसलिंग करें इसके साथ साथ उन्होंने संघीय अपराधों जैसे किडनैपिंग पॉक्सो ,मर्डर , इत्यादि मुकदमों में सक्रियता वाले आरोपियो पर नजर रखकर जानकारी रखेगे तथा थाना व चौकी इंचार्ज को रात के समय अपने अपने क्षेत्र में पीसीआर/ राइडर की गस्त बढ़ाएं के निर्देश दिए ताकि नशे के कारण होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। संबंधित सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में रह रहे किराएदारों की वेरिफ़िकेशन करना सुनिश्चित करें तथा ड्रग एडिक्ट लोगों की पहचान करके उनकी से कार्रवाई करने हेतु उचित निर्देश दिए गए।