December 26, 2024

ग्रुप सी शैक्षणिक योग्यता सर्विस रूल में संशोधन करने के दिए निर्देश

Chandigarh/Alive News: मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी विभागों को ग्रुप सी पदों के लिए 12वीं को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता घोषित करने के लिए अपने सर्विस रूल्स में संशोधन करने के निर्देश दिए हैं। कौशल ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में सरकारी भर्तियों में ग्रुप सी के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं और ग्रुप डी के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं करने को लेकर संशोधन करने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है।

मुख्य सचिव ने कहा कि कैबिनेट के फैसले को लागू करने के लिए सभी विभागों को विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए अपने सेवा नियमों में संशोधन करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों की योग्यता में संशोधन की प्रक्रिया को तत्काल पूरा करने और आवश्यक सहमति व अनुमोदन के लिए सक्षम प्राधिकारी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।