December 26, 2024

बायोगैस को बढ़ावा देने के लिए संस्थागत बायोगैस प्लांट योजना जारी

Faridabad/Alive News: अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी सतबीर सिंह मान ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बायोगैस को बढावा देने के लिए संस्थागत बायोगैस प्लांट योजना क्रियान्वित की जा रही है। जिसके तहत बायोगैस प्लांट की लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। बायोगैस प्लांट लगवाने की अतिंम तिथि 24 जून निर्धारित की गई है।

इस स्कीम के तहत पोलट्री फार्म तथा व्यावसायिक, खुद की डेयरी व गौशला लाभ उठा सकते है, जिसके तहत 25 क्यूबिक बायोगैस प्लांट, 35 क्यूबिक बायोगैस प्लांट, 45 क्यूबिक बायोगैस प्लांट, 60 क्यूबिक बायोगैस प्लांट, 85 क्यूबिक बायोगैस प्लांट की क्षमता का प्लांट लगावाया जा सकता है।

बायो गैस बहुत ही उपयोगी होती है और इससे पर्यावरण का भी नुकसान नही होता है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय सेक्टर 12 के के चतुर्थ तल स्थित कमरा नंबर 403 में संपर्क किया जा सकता है।