December 24, 2024

फरीदाबाद विधानसभा में एलईडी लाइट्स लगाने का कार्य तेज

Faridabad/ Alive News: स्मार्ट फरीदाबाद के लिए फरीदाबाद विधानसभा में एलईडी लाइटें लगाने का कार्य जारी है। ये विचार भाजपा नेता अमन गोयल ने दौलताबाद गांव को एलईडी लाइट युक्त करने के बाद व्यक्त किए। दौलताबाद में 65 एलईडी लाइटों का उद्घाटन करने के मौके पर अमन गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में आने वाले 3 महीने में लगभग 1 हजार एलईडी लगाई जाएंगी।

उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा को एलईडी लाइट करने का ये अभियान सुंदर और सुरक्षित फरीदाबाद के लिए जरूरी है तो बिजली बचाने के लिए भी बेहद अहम है। अमन गोयल ने लोगों से घरों में भी एलईडी लाइटें इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होने कहा कि जनता को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सेक्टरों, कॉलोनियों और गांवों में विकास कार्य लगातार चल रहे हैं।

इस मौके पर स्थानीय पार्षद छत्रपाल, विजय शर्मा, राजपाल सिंह, कमल जख्मी, राहुल चावला, सुरेंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।