November 17, 2024

विद्यार्थियों को मतदान के प्रति किया प्रेरित

Faridabad/Alive News: गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान तथा वोटर आइडी बनवाने के लिए जागरूक किया गया।

प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले विद्यार्थी मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं। आप ऑफलाइन भी पंजीकरण करा सकते हैं। फॉर्म संख्या 6 भरें। फॉर्म 6 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारियों के कार्यालयों में भी निःशुल्क उपलब्ध है।

आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र अथवा राशन कार्ड एवम एक फोटो सहित फॉर्म 6 के साथ आवेदन संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्‍तुत किया जा सकता है या उसे डाक से भेजा जा सकता है या उसे आपके मतदान क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारी को सौंपा जा सकता है।किसी भी सहायता के लिए 1950 पर कॉल करें।

इस से पूर्व प्राध्यापक कैलाश चंद्र ने भी सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को आन लाइन और ऑफ लाइन दोनों प्रकार से स्वयं को वोटर के रूप से रजिस्टर करने के बारे में बताया। प्राचार्य मनचंदा ने विद्यालय के 18 वर्ष से अधिक सभी 639 विद्यार्थियों को शीघ्र अति शीघ्र अपने आप को नए वोटर के रूप से रजिस्टर करने के बारे में बताया। इस अवसर पर प्राध्यापक जितेंद्र, गीता, धर्मपाल सहित अन्य अध्यापकों ने विशेष सहयोग किया।