November 23, 2024

कोच विजय बोराडे की जिंदगी से प्रेरित ‘झुंड’ ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन भी फिल्म ने कमाए इतने करोड़

New Delhi/Alive News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म झुंड को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म झुंड की समीक्षकों के अलावा दर्शक भी खूब तारीफ कर रहे हैं। पहले दिन से अमिताभ बच्चन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है। इस स्पॉर्ट्स ड्रामा फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की अच्छी भीड़ जुट रही है।

यह बात झुंड के ताजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने साफ जाहिर होती है। इस फिल्म से अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को 2.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह झुंड की पहले दिन की कमाई का लगभग डब्ल है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।

यह फिल्म कोच विजय बोराडे की जिंदगी से प्रेरित है, जो स्लम सॉकर के संस्थापक हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने मुख्य विजय बरसे का किरदार निभाया है, जो अपने एनजीओ के जरिए झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को फुटबॉल खेलने और एक टीम बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। अमिताभ बच्चन की यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। फिल्म झुंड का निर्देशन नागराज मंजुले ने किया है।

बीते दिनों फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने इस फिल्म प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें अभिनेता आमिर खान शामिल हुए थे। उन्होंने फिल्म को देखने के बाद निर्देशक नागराज मंजुले, अमिताभ बच्चन सहित अन्य स्टारकास्ट की तारीफ की थी। आमिर खान की ओर से की गई तारीफ के वीडियो को भूषण कुमार ने टी-सीरीज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।