Lucknow/Alive News : उत्तर प्रदेश में एक युवती से पिटाई मामले में कैब चालक सआदत अली सिद्दीकी से कैब छोड़ने के मामले में इंस्पेक्टर कृष्णानगर महेश दुबे पर कैब चालक से 10 हजार रुपए घूस लेने का आरोप लगा है। कृष्णानगर महेश दुबे पर कैब चालक से घुस लेने का आरोप लगने के बाद भोला खेड़ा चौकी के इंचार्ज हरेंद्र यादव, कृष्णानगर से भीड़ गए और दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार मामला तब तूल पकड़ने लगा जब इंस्पेक्टर कृष्णानगर महेश दुबे ने कैब चालक से वसूली के मामले में भोलाखेड़ा चौकी इंचार्ज हरेंद्र कुमार यादव समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर एसीपी व एडीसीपी के जरिए पुलिस कमिश्नर को भेजी। इस पर भोलाखेड़ा चौकी इंचार्ज हरेंद्र यादव ने इंस्पेक्टर पर फंसाने का आरोप लगाया है। हरेंद्र का कहना है कि उन्होंने चालक से कोई घूस नहीं लिया है और कैब को इंस्पेक्टर के कहने पर छोड़ा था।
बता दें, कि कृष्णानगर में युवती द्वारा जमकर पीटने के बाद कैब चालक को हवालात में डालने और फिर कोतवाली पहुंचे चालक के दो भाइयों को भी बंद करके शांतिभंग करने के आरोप में तीनों पर कार्रवाई करने के बाद कैब छोड़ने के नाम पर दस हजार रुपये वसूलने के मामले की शुरुआती जांच में कई पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने जांच रिपोर्ट मिलने पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।