December 25, 2024

इनसो का अगला लक्ष्य चंडीगढ़ छात्र संघ चुनाव : दिग्विजय चौटाला

Chandigarh/Alive News : राजस्थान में अपने पहले ही चुनाव में मजबूत आगाज से उत्साहित जननायक जनता पार्टी का छात्र संगठन इनसो चंडीगढ़ में होने वाले पीयू व कॉलेजों के छात्र संघ चुनावों की तैयारियों में जुट गया है। जेजेपी प्रधान महासचिव एवं इनसो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अब हमारा अगला लक्ष्य पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ है। उन्होंने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी व इसके कॉलेजों में इनसो छात्रों के बीच रहकर कार्य कर रही है इसलिए इनसो का आधार बहुत मजबूत है। दिग्विजय ने कहा कि कोरोना काल में काउंसिल के चुनाव नहीं हुए लेकिन फिर भी इनसो लगातार छात्रों के बीच कार्य करती रही और इसका फायदा इनसो को छात्र संघ के चुनाव में जरूर मिलेगा।

इनसो ने पीयू छात्र संघ चुनाव की तैयारियों को लेकर 29 अगस्त को चंडीगढ़ में इनसो की दो महत्वपूर्ण बैठकें भी बुलाई हैं। इनसो द्वारा सोमवार को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ के कॉलेजों की इनसो इकाई की बैठक और दोपहर एक बजे पीयू इकाई की बैठक आयोजित की गई है जिसमें सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बैठक में जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मिलकर आने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे और चुनाव जीतने के लिए इनसो पदाधिकारियों को मूल मंत्र देंगे। बैठक की अध्यक्षता इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल करेंगे। इस अवसर पर अनेक दूसरे संगठनों के छात्र नेता इनसो की सदस्यता भी लेंगे। बैठकों के बाद जेजेपी प्रधान महासचिव कार्यकर्ताओं से चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निवारण भी करेंगे।