January 23, 2025

जयपुर में ‘रणघोष’ कर राजस्थान में जेजेपी की मजबूत नींव डालेगी इनसोः चौटाला

Faridabad/Alive News: जननायक जनता पार्टी राजस्थान में एक बड़ा और मजबूत विकल्प बनेगी। इसकी शुरुआत पांच अगस्त को इनसो के 20वें स्थापना दिवस पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित कार्यक्रम ‘रणघोष’ के जरिए की जाएगी। जननायक चौ. देवीलाल और डॉ. अजय सिंह चौटाला की कर्मस्थली राजस्थान की नई पीढ़ी को एक मजबूत प्लेटफॉर्म देना जेजेपी का लक्ष्य है और इनसो के जरिए इसकी नई शुरुआत होगी।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी की छात्र इकाई इनसो इस बार अपना स्थापना दिवस राजस्थान की राजधानी जयपुर में मनाएगी। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले रणघोष कार्यक्रम में कई राज्यों से हजारों युवा भाग लेंगे। जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि चौ. देवीलाल सीकर से चुनाव जीतकर देश के उपप्रधानमंत्री बने और डॉ. अजय सिंह चौटाला राजस्थान के नोहर व दातारामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों से विधायक रहे।

दिग्विजय ने कहा कि हरियाणा के 17 विधानसभा क्षेत्र और सात जिले राजस्थान की बॉर्डर से लगते है। राजस्थान से हमारा पुराना स्नेह हैं और इनसो जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर निरंतर आगे बढ़ रही है इसलिए राजस्थान में इनसो के माध्यम से नई शुरुआत करने जा रहे। दिग्विजय ने कहा कि राजस्थान में जेजेपी निरंतर संगठन विस्तार पर काम कर रही है और पार्टी द्वारा राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया जा चुका है।