January 25, 2025

हरियाणा के 10 जिलों में खोले जाएंगे इनोवेटिव स्कूल, प्रदेश सरकार ने लगाई मुहर

Chandigarh/Alive News: प्रदेश के 10 जिलों में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की तर्ज पर इनोवेटिव स्कूल खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह सहमति दी है। स्किल एजुकेशन केजी 2 पीजी मॉडल और नई शिक्षा नीति के लक्ष्यों के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। इन स्कूलों को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्व विद्यालय संचालित करेगा।

बैठक में कौशल विकास विभाग के अधिकारियों ने विस्तार से इसके इनोवेटिव स्कूल से संबंधित प्रारूप रखा और रोजगार के निर्माण उपयोगिता का पूरा विवरण प्रस्तुत किया। सभी जिलों में स्कूल स्तर पर स्किल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने की जी से पीजी तक स्किल एजुकेशन के मॉडल को लागू करने के निर्देश दिए हैं।