May 19, 2024

इनोस्किल 2022 के पांचवें संस्करण का हुआ समापन, 2500 छात्रों ने लिया हिस्सा

Faridabad/Alive News: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वार्षिक तकनीकी उत्सव “इनोस्किल 2022” के पांचवें संस्करण का हाल ही में समापन हुआ। विभिन्न भारतीय विश्वविद्यालयों और स्कूलों के 2500 छात्रों ने 9 अलग-अलग वर्टिकल में कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

इनोस्किल में छात्रों ने नौ थीम में भाग लिया: इंजीनियरिंग और डिजाइन में स्क्वायर चैलेंज, हेल्थकेयर मिस्ट्री, मीडिया और लाइब्रेरी स्टम्पर, सस्टेनेबिलिटी, एडुस्किल और कुलिनरी सक्सेसर, स्पोर्ट्स पायनियर, एडवांस गार्ड, लॉ नॉट, बिजनेस एंड मैनेजमेंट कॉनड्रम, और सोशल स्पेक्ट्रम। इन कार्यक्षेत्रों के अंतर्गत प्रमुख आकर्षणों में कौशल आधारित प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनियां और वर्कशॉप्स शामिल थीं।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मारुति सुजुकी के सीनियर एडवाइजर मुसरत हुसैन और समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के सीनियर एडवाइजर डॉ. संजय मिश्रा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

यूनीटेक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूजीलैंड, कार्लटन यूनिवर्सिटी, कनाडा, ब्रॉक यूनिवर्सिटी, कनाडा, एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएस, आईआईटी, रुड़की और कई अन्य विश्वविद्यालयों ने उत्सव में भाग लिया। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, लांसर्स इंटरनेशनल स्कूल, हेरिटेज एक्सपेरिमेंटल लर्निंग स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, मनास्कृति स्कूल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, मदर्स सेक्रेड हार्ट एकेडमी, आईचर स्कूल फरीदाबाद सहित कई अन्य स्कूल इस आयोजन का हिस्सा थे।