January 12, 2025

ईनरव्हील क्लब ने तपेदिक के मरीजो को विशेष पोषाहार किया वितरित

Faridabad/Alive News: जि़ला रैड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित अन्नदान-महादान मुहीम के तहत विक्रम सिंह, उपायुक्त और अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के मार्गदर्शन मे रैड क्रॉस भवन मे ईनरव्हील क्लब ऑफ इंडस्ट्रियल टाउन के तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीजो को विशेष पोषाहार वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप मे बडख़ल विधायिका सीमा त्रिखा ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी सचिव बिजेन्द्र सौरोत एवं विशेष अतिथि कि रूप में इनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन जिला चेयरमैन माला ऋषि व ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन की प्रधान संदिपीका वशिष्ट ने शिरकत की। मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा ने मुहीम को बहुत ही सार्थक बताते हुए तपेदिक के रोगियों से अपील करते हुए कहा कि तपेदिक रोग लाइलाज नही है यदि इसकी पूरी दवाइयों का सेवन पूर्ण रूप से किया जाए।

दवाई हेतु विशेष पोषाहार की जरूरत होती जिसे ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन विभिन्न दानी सज्जन, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से पूरा करवाती है। उन्होने बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग एक खतरनाक संक्रामक रोग है सही समय पर इसका ईलाज नहीं होने पर यह जानलेवा हो सकती है। इसलिए अपने आप को इस बीमारी की चपेट में आने से बचाने के लिए इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है।