December 23, 2024

पहलवानों के समर्थन में इनेलो का विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News : सेक्टर-12 जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर बैठी पहलवान बेटियों के समर्थन में धरना दिया और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डब्ल्यूएफआई प्रमुख ब्रृज भूषण को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व उन्हें डब्ल्यूएफआई प्रमुख से हटाने की माँग की है।

इनेलो महिला जिला अध्यक्ष जगजीत कौर (पन्नू) ने कहा कि सरकार बृजभूषण को इस गुनाह से बचा रही है। उन्होंने कहा कि इतना घौर अपराध लगने के बाद बृजभूषण सरकार की सहायता से अभी भी डब्ल्यूएफआई प्रमुख पद पर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द बृजभूषण को गिरफ्तार करे और सरकार उन्हें डब्ल्यूएफआई प्रमुख पद से हटाए नहीं तो इनेलो पूरे जिले में सडक़ों पर उतरकर रोष प्रकट करेगी। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला व अभय चौटाला के इन बेटियों को समर्थन देने के बाद से यह आन्दोलन पूरे प्रदेश में चलेगा।

इनेलो महिला जिला अध्यक्ष जगजीत कौर (पन्नू) ने कहा कि जब देश की दो पहलवान बेटियों ने बृ्रज भूषण पर गलत तरीके से छाती छूने और गले लगाने के गम्भीर आरोप लगाये और उस पर एफआरआई भी दर्ज हो गई है तो उन्हें सांसद व डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर रहने का कोई मतलब ही नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति पिछले 20 वर्षां से बेटियों के हकों की लड़ाई लड़ रही है यह तो देश की होनहार बेटियों के यौन शौषण का मामला है, इस पर देश के प्रत्येक नागरिक को सडक़ों पर उतर आना चाहिये। पन्नू ने उन भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त किया है जो अब इस मामले पर खुलकर पार्टी का विरोध कर रहे हैं और भाजपा नेता चौ. विरेन्द्र सिंह ने तो पहलवान बेटियों के समर्थन में आने का ऐलान कर दिया है जिसका महिला शक्ति स्वागत करती है।

इस मौके पर इनेलो के जिला अध्यक्ष देवेंदर सिंह चौहान, कार्यकारणी अध्यक्ष देवेंदर तेवतिया, बेटी बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद, बच्चू सिंह, सुरेश मोर, राम श्याम रोतिला, सतबीर चाहर, सुरेश वर्मा, रियासुदीन, संजय पंचाल, राजीव शर्मा, सोनू, जसविन्द्र कौर, विजया, निर्मल कौर, जीत सिंह डागर, बोबी डागर, हरकमल जीत, धन सिंह, नफे सिंह व प्रशांत नरवाल आदि ने अपने विचार रखे।