January 23, 2025

दो गुटों में हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत, पुलिस ने आरोपियों को धरा

Faridabad/Alive News: 3 मार्च देर रात चावला कॉलोनी में दो गुटों में हुए झगड़े में हुई एक व्यक्ति की मृत्यु मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू भी बरामद किया है। मृतक सुभाष के पुत्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक काबू किए गए आरोपियों में आर्य नगर निवासी नरेश, ऊंचा गांव निवासी लोकेश और चावला कॉलोनी निवासी प्रशांत शामिल है। तीनों आरोपी 3 मार्च की रात को शराब पीकर चावला कॉलोनी निवासी प्रशांत के पास आए थे। आरोपी किसी अनजान व्यक्ति के साथ झगड़ा करने लगे। बीच बचाव में पीड़ित पक्ष में राजा, वैभव और मृतक सुभाष आए। अनजान व्यक्ति जिसके साथ झगड़ा हुआ था वह मौके से निकल गया।

आरोपियों ने मौका देख कर पीड़ित पक्ष पर हमला कर दिया जिसमें तीनों को गंभीर चोट आई। तुरंत बल्लभगढ़ में स्थित जयंत अस्पताल में इलाज के लिए गए जहां से उन्हें दिल्ली के लिए रेफर। सूचना पाते ही तुरंत चावला कॉलोनी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर चमन लाल, एसएचओ सिटी बल्लभगढ़ सत्यवान और एसीपी बल्लभगढ़ श्री मनिष सहगल मौके पर पहुंचे। पुलिस चौकी चावला कॉलोनी टीम ने तीन आरोपी नरेश,प्रशांत और लोकेश को काबू कर लिया है। मृतक सुभाष के पुत्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।