January 23, 2025

शिविर में किसानों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Faridabad/Alive News: किसानों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को आयोजित शिविर में किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

बृहस्पतिवार को उद्यान विभाग फरीदाबाद द्वारा गांव- समयपुर, साहुपुरा, सेहतपुर में आयोजित शिविर में ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’, ‘मेरा पानी मेरी विरासत’, ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना, ‘भावान्तर भरपाई योजना’ व विभागीय योजनाओं के पंजीकरण करने के कारण व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने व जल शक्ति अभिायान के बारे मे किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई।

अधिकारियों के मुताबिक कैंपस में बागवानी अधिकारियों द्वारा किसानों को विस्तार पूर्वक विभागीय योजनाओं से रूबरू करवाया जा रहा है। जागरूकता कैम्प आयोजित किए जाएगें। बागवानी फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की शुरुआत की गई है।