January 23, 2025

भारतीय रेलवे ने 243 ट्रेनों को किया रद्द, 16 ट्रेनें रीशेड्यूल और 44 ट्रेनों को किया डायवर्ट

New Delhi/Alive News: बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसे यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। आज भारतीय रेलवे की ओर से कुल 243 ट्रेनों को रद किया गया है। इसमें 208 ट्रेनों को पूरी तरह से रद किया दिया गया है, जबकि 35 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद कर दिया गया है। रेलवे द्वारा इन ट्रेनों को रद करने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि परिचालन संबंधी कारणों के चलते ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 16 रीशेड्यूल और 44 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रद्द, रीशेड्यूल और डायवर्ट की गई ट्रेनों में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं। ऐसे में अगर आप कहीं जाने का प्लान तैयार कर रहे है तो पहले ट्रैनो की सूची एक बार देख लें, नही तो आपको परेशान होना पड़ सकता है।