January 8, 2025

भारतीय प्रबंधन संस्थान ने कैट परीक्षा की नोटिफिकेशन की जारी, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, पढ़िए खबर में

New Delhi/Alive News : कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार इसे परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर CAT 2022 के नोटिफिकेशन को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, कि कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से किया जाता है।

कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए उम्मीदवार 3 अगस्त से आवेदन कर सकते है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा हो सकेंगे। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है।

भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से CAT परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर, 2022 को किया जाना निर्धारित है। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा का आयोजन कुल 150 शहरों में निर्धारित केंद्रों पर तीन पालियों में लिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी पसंद के शहर को चुनने का मौका भी मिलेगा। वहीं कैट परीक्षा के प्रवेश पत्र को 27 अक्तूबर 2022 को जारी किया जाएगा।