February 24, 2025

अब खादी की वर्दी में दिखाई देगी भारतीय सेना

New Delhi/Alive News : जल्द ही अगर आपको थल सेना, वायु सेना और नेवी के जवान और अफसर खादी की वर्दी में दिखाई दें तो चौकिंएगा मत. केन्द्र सरकार और खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग ने इस दिशा में प्रयास शुरु कर दिए हैं.

एक चैनल के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में आयोग को वर्दी के कुछ सैम्पल भी भेजे हैं. सूत्रों की मानें तो केन्द्र सरकार अपने इस प्रयास से खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग को संजीवनी देना चाहती है. सरकार की मंशा है कि आयोग द्वारा सेना की वर्दी के लिए खादी का कपड़ा तैयार कर अपना कारोबार बढ़ाए.

इस संबंध में जब आयोग के चेयरमेन विनया कुमार सक्सेना से बता की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में रक्षा मंत्रालय के साथ बातचीत चल रही है. वहीं आयोग के मार्केटिंग इंचार्ज रामनरायण का कहना है कि सेना की जरूरत के हिसाब से हम ऑर्डर पूरा करने को तैयार हैं.

जो कपड़ा रक्षा मंत्रालय को वर्दी के लिए चाहिए होगा, वो हम पहले से ही तैयार करते चले आ रहे हैं. इससे पहले हम सेना के लिए मोजे तैयार करते थे. आज की तारीख में आयोग ओएनजीसी और एनटीपीसी सहित कई बड़े सार्वजिनक उपक्रम के ऑर्डर पूरे कर रहा है.