January 23, 2025

इंडियन आर्मी में इन पदों पर निकली है भर्ती, जानिए योग्यता सहित अन्य डिटेल्स

New Delhi/Alive News: इंडियन आर्मी में कुक सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देखना होगा। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर यानी कि 11 अप्रैल 2022 है।

अभ्यर्थी ध्यान दें कि अप्लाई करने की लास्ट डेट से पहले ही अप्लाई कर दें, क्योंकि कई बार भारी संख्या में आवेदन आने पर ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड बढ़ जाता है, जिससे अप्लाई करने में दिक्कत होती है, इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इंडियन आर्मी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु अनारक्षित वर्ग के लिए 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।

इसके अलावा, ओबीसी वर्ग के लिए 18 से 28 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के लिए 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं वैकेंसी डिटेल्स की बात करें तो कुल 14 पदों में कुक – 9 पद, टेलर – 1 पद, नाई – 1 पद, रेंज चौकीदार – 1 पद, और सफाईवाला – 2 पद शामिल है।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन
कुक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मैट्रिक पास होना चाहिए। इसके अलावा, भारतीय खाना पकाने में दक्षता होनी चाहिए। इसके अलावा टेलर पद के लिए भी बतौर शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इस क्षेत्र आईटीआई पास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले भरे हुए आवेदन पत्र को कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर (एमपी) पिन – 482001 पर भेजना होगा। वहीं इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।