January 23, 2025

भारतीय वायुसेना ने जारी किया अग्निवीर भर्ती परीक्षा परिणाम, उम्मीदवार ऐसे चेक कर सकते है परिणाम

New Delhi/Alive News : भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2022 का भर्ती परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम को ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को अब वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया था। इस परीक्षा के लिए 7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके परिणाम आधिकारिक ई-मेल पर भी भेजे गए हैं।