December 27, 2024

भारतीय टीम जीत से महज तीन विकेट रही दूर

Kolkata/Alive News : भारत-श्रीलंका कोलकाता टेस्ट ड्रॉ रहा. मैच के अंतिम दिन भारतीय टीम जीत से महज तीन विकेट दूर रह गई.ईडेन गार्डेन में मैच के अंतिम दिन श्रीलंका को दूसरी पारी में जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला. इसके जवाब में भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी पूरी तरह लड़खड़ा गई.

ख़राब रोशनी की वजह से समय से पहले जब मैच को समाप्त घोषित किया गया, उस वक्त श्रीलंकाई टीम सात विकेट पर महज 75 रन बना सकी थी.भारत की ओर से दूसरी पारी में भुवनेश्वर कुमार ने 11 ओवरों में 8 मेडन फेंकते हुए चार विकेट चटकाए

इससे पहले विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 352 रन बनाए.
भारत ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे. वहीं श्रीलंका ने 294 रन बनाकर 122 रनों की बढ़त हासिल की थी.