May 5, 2024

टूटी है सडक़ तो डायल करें हेल्प लाइन नम्बर, प्रॉब्लम खत्म

Faridabad/Alive News : शहर में आम जनता की सडक़ संबंधी (टूटी फूटी सडक़ें/खड्ढे) शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण के लिए अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि निगम प्रशासन ने एक हैल्प लाईन नंबर 0129-2418400 जारी किया है जिस पर शहर के किसी भी वार्ड का शिकायकत्र्ता सडक़ों की मरम्मत संबंधी अपनी शिकायत नि:संकोच दर्ज करवा सकता है।

ऐसी शिकायतें दूरभाष पर प्राप्त होने के उपरान्त उक्त शिकायतों को निपटान हेतू मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता और संबंधित कार्यकारी अभियन्ता को भेजी जाएगी।

उक्त अधिकारियों द्वारा ऐसी शिकायतों के प्राप्त होने उपरान्त उनका निपटान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे ताकि सडक़ पर कोई अप्रिय घटना न घटित हो। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी शिकायतें राज्य सरकार द्वारा जारी की गई हरपथ पोर्टल पर भी की जा सकती है।

अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने यह भी बताया कि आमजन की सहूलियत के लिए निगम प्रषासन द्वारा सीवरेज, पानी, सफाई, स्ट्रीट लाईटों के लिए हर वार्ड की षिकायत हेतू नगर निगम में एक सेवा केन्द्र खोला हुआ है जिसका हैल्प लाईन नंबर-0129-2418224, 2411664, 2411649 एवं 2415549 है जिन पर प्रतिदिन षिकायतों का निपटान निगम अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।