December 23, 2024

भारत केसरी कुश्ती दंगल के समापन मौके पर 57 खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

फरीदाबाद : गुडग़ांव में चल रही एक करोड़ की कुश्ती के समापन पर जिले के 57 खिलाडिय़ों को कैश अवार्ड से सम्मानित किया गया। करीब 75 लाख रुपए जिले के खिलाडिय़ों को मिले। इसमें सबसे अधिक रोलर स्केटिंग खिलाड़ी श्रेया कोठारी, ज्योति कपूर और निधि अहलावत ने 5-5 लाख की राशि बटोरी।

किस खिलाड़ी को कितना मिला प्राइज
दीपक शर्मा- नेशनल स्कूल गेम्स बॉक्सिंग में गोल्ड 10 हजार, वैभव- नेशनल सॉफ्टबॉल चैम्पियनशिप ब्रांज 50 हजार, राहुल-सॉफ्टबॉल 50 हजार, विनोद कुमार- नेशनल सिटिंग वॉलीबॉल सिल्वर 1 लाख, सोनिया भारद्वाज- नेशनल सबजूनियर ताईक्वांडो में ब्रांज 50 हजार , सौरभ दुग्गल- नेशनल रोलर स्केटिंग ब्रांज 50 हजार और गोल्ड 3 लाख और स्कूल नेशनल गोल्ड 35 हजार , दीपक हुड्डा- जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप 50 हजार, अंकित अग्रवाल-रोलर स्केटिंग ब्रांज 50 हजार और गोल्ड 3 लाख, राहुल त्यागी- सॉफ्टबॉल ब्रांज 50 हजार, श्रेया कोठारी-इनलाइन हॉकी गोल्ड 2 लाख व रोलर स्केटिंग गोल्ड 3 लाख, वरूण सरीन-रोलर स्केटिंग सिल्वर 1 लाख और गोल्ड 3 लाख, मोनदेव-सॉफ्टबॉल ब्रांज 50 हजार, निधि अहलावत-स्केटिंग 2 गोल्ड 5 लाख, वहीं विश्वजीत त्यागी- नेशनल स्कूल गेम्स ताईक्वांडो 7 हजार, साहिल गुप्ता-शूटिंग गोल्ड 2 लाख, राजू रंजन-सॉफ्टबॉल ब्रांज 50 हजार, ध्रुव गौतम -रोलर स्केटिंग सिल्वर 1 लाख, मनप्रीत सिंह-रोलर स्केटिंग सिल्वर 1 लाख और गोल्ड 3 लाख, दीपक सैनी-फेंसिंग ब्रांज 50 हजार, प्रीति-एथलेटिक्स गोल्ड 2 लाख, लेखराज-क्याकिंग गोल्ड 2 लाख, प्रकाश सुनार- नेशनल स्कूल गेम्स ताईक्वांडो 15 हजार, अनीसा सैय्यद-शूटिंग गोल्ड 2 लाख सिल्वर 1 लाख, अनमोल जैन-शूटिंग गोल्ड 2 लाख ब्रांज 50 हजार, रेणु शर्मा-लॉन टेनिस 15 हजार, कपिल चाहर-सॉफ्टबॉल ब्रांज 50 हजार, दीपक-सॉफ्टबॉल ब्रांज 50 हजार, प्रवीन कुमार-नेटबॉल गोल्ड 2 लाख, नीलम-सॉफ्टबॉल गोल्ड 2 लाख, ज्योति कपूर-इनलाइन हॉकी 2 गोल्ड 5 लाख मिले। इसके अलावा हितेश- नेशनल स्कूल योगा 2 सिल्वर 60 हजार, खुशी दहिया- नेशनल स्कूल वॉलीबॉल 2 गोल्ड 45 हजार, जितेंद्र-जूडो गोल्ड 20 हजार , ऋतु- ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो ब्रांज 20 हजार, सौरव- नेशनल स्कूल बॉक्सिंग 30 हजार, मनोज-सॉफ्टबॉल गोल्ड 2 लाख, कृष्ण-सॉफ्टबॉल गोल्ड 2 लाख, सनी-एथलेटिक्स सिल्वर 10 हजार , सचिन-एथलेटिक्स नेशनल रूलर गोल्ड 50 हजार और सिल्वर 15 हजार, रजनी-एथलेटिक्स ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ब्रांज 20 हजार, गुंजन-फेंसिंग ब्रांज 1 लाख, प्रिया चौहान-फेंसिंग ब्रांज 1 लाख, दीपिका-फेंसिंग ब्रांज 1 लाख, सोनिया-ताईक्वांडो नेशनल स्कूल गोल्ड 50 हजार, राधा भाटी- ताईक्वांडो ब्रांज 50 हजार मिले। इस अवसर पर मीना कुमारी-शूटिंग सिल्वर 1 लाख, रिया सिंह-शूटिंग गोल्ड 2 लाख, मित्तीचंद-पैरा स्वीमिंग ब्रांज 0 हजार, प्रवीन-पॉवर लिफ्टिंग स्पेशल ओलंपिक सिल्वर 10 हजार, रामबाबू-बॉस्केटबॉल स्पेशल ओलंपिक ब्रांज 7 हजार, भूपेंद्र-बॉस्केटबॉल स्पेशल ओलंपिक ब्रांज 15 हजार, नालिनी-बैडमिंटन पैरा सिल्वर 1 लाख , पूजा शर्मा- नेशनल स्कूल तीरंदाजी सिल्वर 20 हजार, कुलदीप-तीरंदाजी ब्रांज 1 लाख, नवीन कपूर-रोलर इनलाइन हॉकी ब्रांज 1 लाख, दीपक साहू-रोलन इनलाइन हॉकी ब्रांज 1 लाख, अनुज तेवतिया- रोलर इनलाइन हॉकी ब्रांज 1 लाख मिले।