January 23, 2025

आइडियल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Faridabad/Alive News: शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रत दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल सुदेश भड़ाना ने ध्वजारोहण के साथ की। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर प्रिंसिपल सुदेश भड़ाना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी यह हमे यूं ही नहीं मिली है। इसके पीछे हजारों स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मोहनदास करमचंद गांधी, वीर सावरकर, मंगल पांडे, भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे न जाने कितने ही क्रांतिकारियों ने स्वाधीनता दिलाने में अलग अलग तरीकों से योगदान दिया है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।