January 19, 2025

शान्ति निवास चर्च में धूमधाम से मनाया स्वंतत्रता दिवस समारोह

Faridabad/Alive News : ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दूस्तां हमारा’ का गीत एनएच-5 स्थित शान्ति निवास चर्च में जब गूंजा तो उपस्थित सभी जनों ने तिरंगे को सलामी देकर इसका स्वागत किया। इस मौके पर सण्डे स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों, डब्लयूएफसीएस की टीम ने देशभक्ति गीत एवं नाटक का आयोजन कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

इस मौके पर चर्च के पास्टर एम.पी.सोना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन हम सभी को इस बात का प्रण करना है कि हमने एकजुट होकर देश प्रदेश की प्रगति में अपना सहयोग देना है।

उन्होंने कहा कि भारत एक सर्वधर्म प्रिय देश है और इस देश में सभी धर्मो के लोग आपस में एकजुटता से रहकर एक मिसाल कायम कर रहे है जिसे की विदेशों में भी जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि जिन वीर सपूतों एवं स्वतत्रंता सेनानियो की वजह से आज हम आज़ादी की सांस ले रहे है उनको सदैव याद रखना हम सभी का कर्तव्य बनता है।