November 23, 2024

जीवा स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Faridabad/Alive News: सैक्टर 21बी स्थित जीवा स्कूल में देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में विगत सप्ताह से ही विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आज़ादी का अमृत महोत्सव पर्व मनाया जा रहा है।

छात्रों ने विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से देशभक्ति की भावनाओं को प्रस्तुत किया। इसी श्रृंखला में छात्रों ने पोस्टर मेकिंग, चित्रकला, स्लोगन व देशभक्ति संदेश लेखन इत्यादि में भाग लिया व अपने विचारों को सुंदर रंग में रंग दिया। कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तकछात्रों ने बढ़-चढ़कर इस पर्व में अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में छात्रों ने एक सुंदर देशभक्ति गीत पर नृत्य भी प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के सभी विशेष घटनाक्रमों पर भी प्रकाश डाला। किंडरगार्टन के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने
ऑरेंज डे मनाया, नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने एक साथ तिरंगा लहराया। विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने हवा में तिरंगे गुब्बारे लहराए जिन पर बच्चों द्वारा लिखे संदेश भी आसमान की शोभा बढ़ा रहे थे। इन गुब्बारों से छात्रों ने आसमान को भी तिरंगा बना दिया।

विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने इस अवसर पर छात्रों को आज़ादी का वास्तविक अर्थ समझाया। वास्तविक स्वतंत्रता स्वयं को अनुशासित करके ही प्राप्त होती है। अनुशासन के बिना स्वतंत्रता अराजकता में बदल जाती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने भी इस अवसर पर सभा को संबोधित किया और बताया कि हमारा यह तिरंगा हमें एक साथ जुड़ने की प्रेरणा देता है।