January 19, 2025

भारतीय विद्या कुंज स्कूल में स्वतंत्रता दिवस और जमाष्टमी का भव्य आयोजन

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज स्कूल में स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जमाष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल प्रागंण को तिरंगे और गुब्बारों से सजाया गया था।

वहीं स्कूल के नन्हे छात्र स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा के साथ ही भगवान कृष्ण और राधा की छवियां भी देखने को मिली। इस मौके पर चाचा नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, महात्मा गांधी के साथ ही अनेक स्वतंत्रता सेनानी देखने को मिले।

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल की प्रिंसीपल डॉ. कुसुम शर्मा के ध्वजारोहण से हुआ। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस और जमाष्टमी की ढेरो बधाईयां दी और साथ ही स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है के बारे में बताया और हमारे शहीदो को याद किया।

इसके पश्चात नन्हे कान्हा ने दही हांडी फोडी और गोविन्दा आला रे आला रे गीत चारो ओर बजने के साथ ही डांडिया का रंग भी देखने को मिला। कार्यक्रम में बच्चों ने जमकर मौज-मस्ती की और एक-दूजे को त्यौहार की बधाई दी।