January 12, 2025

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए बन रहे परेशानी का सबब, 252 लोगों की हुई मृत्यु

New Delhi/Alive News : पिछले पांच दिनों से 30 हजार के पार आ रहे कोरोना के मामलों के बाद मंगलवार को राहत की खबर आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,115 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 252 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 34,469 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। वहीं देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,35,04,534 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 3,09,575 है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,45,385 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,27,49,574 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,256 नए मामले सामने आए थे जबकि 295 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 43,938 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। जबकि कल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,18,181 थी। 

रविवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,773 नए मामले सामने आए थे जबकि 309 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 38,945 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। जबकि 18 सितंबर को कोरोना के 35 हजार नए मामले सामने आए थे। 

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15,692 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से प्रदेश में 92 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45,24,185, जबकि मरने वालों की संख्या 23,683 हो गई है। बता दें कि  कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।