February 23, 2025

इनकमटैक्स बार एसो. द्वारा फूलों की होली का भव्य समारोह आयोजित

Faridabad/Alive News : बृज के रसिया व राधा कृष्ण की रासलीलाओं के साथ झूमते हुए रविवार को सेक्टर 11 स्थित साजन वाटिका में फरीदाबाद इनकमटैक्स बार एसोसिएशन द्वारा फूलों की होली का भव्य समारोह आयोजित किया गया | सौहार्द, प्रेम और समरसता के प्रतीक पर्व होली माथे पर चन्दन का टीका लगाकर तथा फूलों के साथ होली खेलकर मनाया गया |

मथुरा से पधारे कलाकारों ने होली के गीत, रसिया, नृत्य एवं राधा कृष्ण लीलाओं के मंचन द्वारा उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया | कार्यक्रम में फरीदाबाद इनकमटैक्स बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने परिवार सहित भाग लिया | इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल के सदस्य रह चुके वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट डॉ राकेश गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता के. सी. सिंघल जी सहित बार के प्रधान कमल लखानी, सचिव शिवप्रकश भारद्वाज, उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया |

इस अवसर पर बार के प्रधान सीए कमल लखानी द्वारा वर्षभर बार के प्रति उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करने वाले सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया |

बार के पूर्व प्रधान सीए दिनेश अग्रवाल, सीए संजय चांडक, अधिवक्ता संजय मंगला, अधिवक्ता सुनील मंगला, मीडिया कमिटी के चेयरमैन अधिवक्ता राजेंद्र गोयल सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे |