Palwal/Alive News : हरियाणा प्रदेश के परिवहन, आवास व जेल मंत्री ने संविधान दिवस के अवसर पर सरलागढ़ स्थित डॉ.भीमराव अम्मेडकर पार्क में नवनिर्मित पुस्तकालय का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अम्बेडकर हॉल के लिए पांच लाख रूपए व लाईबे्ररी में पुस्तकों के लिए दो लाख रूपए देने की घोषणा की। डॉ.अम्बेडकर मिशन संस्था (रजि0) पलवल के तत्वधान में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बताए गए आर्दशों का अनुसरण करें।
उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे। एक अच्छे नागरिक बनकर देश व प्रदेश के विकास में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करेे। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आने वाले समय में जिला पलवल विकास की दृष्टि से शीर्ष पर होगा। प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत 2022 तक जिनके पास अपना घर नहीं उन्हें आवास उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना को लेकर प्रदेश में लगभग तीन लाख परिवार चिन्हित किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि नौकरियों में पूर्णत: पारदर्शिता के चलते योग्य प्रार्थियों को उचित अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने केक काटकर संविधान दिवस मनाया। उन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया। उन्होंने डा. अम्बेडकर मिशन संस्था (रजि0) पलवल द्वारा उनके सम्मुख रखी गई मांगों को पूर्ण करने का आश्वान दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला पलवल के विकास कार्यो के लिए पर्याप्त धन राशि उपलब्ध करवा रहे है। जिला के विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। दुधोला में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के बनने से बेरोजगारी दूर होगी और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के वाईस चेयरमैन हरिप्रकाश गौतम व पूर्व विधायक रामतन ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। डॉ.अम्बेडकर मिशन संस्था के पदाधिकारियों ने समारोह में पधारे मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्यों को फूलमाला व पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर परिषद की चेयरपर्सन इन्दु भारद्वाज, पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, पलवल पंचायत समिति के चेयरमैन पे्रमचन्द शर्मा, होडल नगर परिषद के चेयरमैन राजगोपाल, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, भाजपा के वरिष्ठ नेता मास्टर पूर्ण लाल, नयनपाल रावत, सुरेन्द्र सिंगला, जय सिंह चौहान, यशपाल मवई,अविनाश शर्मा, पार्षद कृष्ण राघव, आशावत्ती, केशव देव भारद्वाज, डा. अम्बेडकर मिशन संस्था (रजि0) पलवल के प्रधान मा0 चरण सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान किशनपाल, महासचिव खेमचन्द सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग व हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रबंधक एन.के. गर्ग भी मौजूद थे।