December 19, 2024

नौकरियां लगवाने के नाम पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने हड़पे लाखों रुपये

Faridabad/Alive News :  सरकारी नौकरियां लगवाने के नाम पर भाजपा के पाली मंडल अध्यक्ष मदनलाल जांगड़ा द्वारा लोगों से लाखों रुपए धोखे से हड़पने के मामले को लेकर कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन राकेश भड़ाना के नेतृत्व में पीडि़त लोगों ने एसीपी मुजेसर राधेश्याम से मुलाकात करके उनसे न्याय की गुहार लगाई।

पीडि़तों ने आरोप लगाया कि जब वह मंडल अध्यक्ष मदनलाल जांगड़ा से अपने रुपए मांगते है तो वह न केवल उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता है। राकेश भड़ाना ने एसीपी को बताया कि भाजपा के पाली मंडल अध्यक्ष मदनलाल जांगड़ा ने बीरपाल पुत्र नाथू सिंह, फकीरचंद पुत्र राम सिंह, हरी निवास पुत्र बनवारीलाल व राजेश पुत्र जागेराम को बताया कि सरकार ने उन्हें 10 सरकारी नौकरियां लगाने का कोटा दिया है और उसके भाजपा के शीर्ष नेताओं से अच्छे संबंध है।

इसी बात का झांसा देकर मदनलाल जांगड़ा ने बीरपाल से ढाई लाख, फकीरचंद से पांच लाख, हरिनिवास से पांच लाख व राजेश कुमार जांगड़ा से ढाई लाख रुपए ले लिए। परंतु न तो उनके परिजनों को नौकरी लगवाई और न ही उनके रुपए लौटाए बल्कि जब वह उसके पास रुपए मांगते जाते है तो वह उन्हें सत्तापक्ष का डर दिखाता है और धमकियां देता है।

राकेश भड़ाना ने बताया कि यह मध्यमवर्गीय परिवार के लोग है, जिन्होंने ब्याज पर अथवा जमीन-जायदाद बेचकर रुपए इकठ्ठा करके दिया था, अब न तो उनके बच्चों को नौकरी मिली और न ही उनके रुपए मिले, ऐसे में इन लोगों के समक्ष विकट समस्या पैदा हो गई है। पीडि़तों ने बताया कि इससे पूर्व वह मदनलाल जांगड़ा के खिलाफ शिकायत देने गौंछी पुलिस चौकी गए थे, जहां पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

राकेश भड़ाना ने एसीपी से मांग करते हुए कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी निष्पक्ष जांच करवाएं और दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पीडि़तों को न्याय दिलाने का कार्य करें। एसीपी राधेश्याम ने  भड़ाना व पीडि़तों को आश्वस्त किया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।