New Delhi/Alive News : देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने होने लगी है। एक तरफ जहां कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। वहीं दूसरी और मौतों के आंकड़ों में भी कमी आनी शुरू हो गई है। आज देश में संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 3 हजार के पार रही और कोरोना संक्रमण के 91,702 नए केस सामने आए है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के पिक ने पूरे देश में तबाही मचा दी थी। दूसरी लहर के दौरान लाखों लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो इस साल एक मार्च यानी कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने के बाद औसतन करीब 2000 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में आज चौथे दिन कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले सामने आए है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.49 प्रतिशत और रिकवरी रेट 94.93 प्रतिशत है।