January 23, 2025

जिले में हरियाणा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने मारी बाजी

Faridabad/Alive News : हरियाणा बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे है। इस साल भी फरीदाबाद की बेटियों ने जिले में बाजी मारी है। जिले में एक लड़के और पांच लड़कियों ने टॉप तीन में जगह बनाई है। हरियाणा बोर्ड 12वीं में फरीदाबाद के गांव अटाली स्थित एम. बी. एल. स्कूल के छात्र अमन ने कॉमर्स विषय में और त्रिखा कॉलोनी के न्यू हैवन मॉडल स्कूल की छात्रा क्षितिज कुमारी ने आर्ट्स विषय में 98.3 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, तिगांव की छात्रा अजंलि ने कॉमर्स विषय में 500 में से 489 अंको के साथ जिले में दूसरे स्थान पर रही है। वहीं एनआईटी के नंगला रोड स्थित अग्रवाल मॉडर्न सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा राशि, गांव साहूपुरा स्थित सर वी. बी पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा माही शर्मा और बल्लभगढ़ के अग्रवाल गर्ल्स स्कूल की छात्रा यशिका ने 500 में से 484 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरे स्थान पर रही है।

फरीदाबाद से करीब 1612 विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। वहीं, 12वीं में जिला टॉप करने वाले अमन और क्षितीज कुमारी का कहना है कि इस बार फुल सिलेबस की परीक्षा दी थी। परन्तु तैयारी कुछ खास नहीं हुई थी। लेकिन मार्क्स देख वह खुश है। पहले कोरोना काल में हमारे सीनियर को दो सेमेस्टर में परीक्षा देनी पड़ी थी। उस दौरान थोड़ी सी परीक्षा पैटर्न को समझने में दिक्कत हुई, लेकिन इस बार अध्यापकों के सहयोग से सब कुछ ठीक रहा।