January 16, 2025

महामारी में यह संस्था कुछ इस प्रकार कर रही है संक्रमित व्यक्तियों की मदद

Faridabad/Alive News: तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी ने 19 अप्रैल से प्रतिदिन कोविड मरीजों को जो अपने घर पर क्वारेंटीन हैं। उनको प्रतिदिन सुबह और रात का निःशुल्क खाना उपलब्ध कर रही है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए भोजन की सेवा शुरू की गई है। जिससे कोविड मरीजों को भोजन की दिक्कत न हो। साईधाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि लोगों को साईधाम हमेशा से ही लोगों की सहायता करता आ रहा है और करता रहेगा। आज जब देश कोरोना महामारी पीड़ित है तो हम सबको एकजुट होकर इसका सामना करना है।

संस्था प्रतिदिन 300-400 मरीजों के घर भोजन पहुंचा रही है। साई धाम भोजन के साथ- साथ निःशुल्क होमियोपेथिक इम्यूनिटी बूसटर दवाई एवं मास्क का भी वितरण कर रही है। इस कार्य में शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी के स्टाफ मेंम्बर प्रिसिंपल बीनू शर्मा, सीमा गुलाटी, विकास राय, जय त्रिपाठी, विनोद शर्मा, जयदेव सिंह, भोला प्रसाद, जगदीष कपूर, किषोरी नन्दन, विक्रांत वर्मा, इन्दरजीत, गौरव, विकास आदि इस नेक कार्य में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे हैं।