December 23, 2024

क्रिकेट मैच में उपायुक्त यशपाल यादव की टीम 10 रनों से जीती

Faridabad/Alive News : स्वतंत्रता दिवस के अवसर उपायुक्त यशपाल यादव ने गांव कावा में ही क्रिकेट ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया। वहीं क्रिकेट ग्राउंड पर दिन और रात्रि के क्रिकेट मैचों का शुभ आरंभ किया। डीसी यशपाल की टीम को 10 रन से विजय प्राप्त हुई।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डीसी, DCXI और एचआरसीजी, HRCGXI के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। मैच के दौरान गांव कावरा के समस्त सम्मानित निवासी एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। लोगों में स्वतंत्रता दिवस समारोह और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत क्रिकेट मैच के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। विपक्षी टीम ने एचआरसीजी 11 ने 14.4 ओवर में सिर्फ 70 रन बनाए और टीम ऑल आउट हो गई। जबकि उपायुक्त यशपाल की टीम को 10 रन से विजय प्राप्त हुई।