January 23, 2025

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के 22वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में बंधें 52 जोड़े परिणय सूत्र में

Faridabad/Alive News : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 22वां सर्वजातीय 52 जोड़ों का सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से 51 दूल्हे घोडिय़ों पर सवार होकर दोपहर 2 बजे चलकर ओल्ड फरीदाबाद की मार्किट से होती हुई बैण्ड बाजे, कृष्ण-राधा, शंकर-पार्वती की सुंदर झांकियां के साथ दशहरा मैदान सेक्टर-16ए फरीदाबाद में पहुंची।

प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल व संरक्षक अनिल गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि दशहरा मैदान में 51 जोड़ों की सामूहिक जयमाला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया व अलग-अलग पंडालों में सभी जोड़ों का हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कराया गया। सभी कन्याओं को घर की जरूरत का सभी सामान कन्यादान के रूप में दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं ईत्र नगरी कन्नौज की पूर्व सांसद डिम्पल यादव ने विडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया और कार्यक्रम में न पहुंचने पर खेद प्रकट किया। वहीं समारोह में अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के रूप में नितेन्द्र यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी एवं अर्पणा जैन कानपुर ने शिरकत की और अखिलेश यादव द्वारा भेजे गए कन्यादान के एक लाख रुपए महाराजा अग्रवाल विवाह समिति को भेंट किए।

समारोह में परम सानिध्य बीएम जिंदल, स्वागत अध्यक्ष विकास बंसल, अति विशिष्ट अतिथि अनिल गुप्ता समाजसेवी, संत गोपाल गुप्ता, अशोक शर्मा (पटवारी), पं. गिरिराज शर्मा, आर.के. गोयल, निवर्तमान उप महापौर मनमोहन गर्ग, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बबली, राजीव गोयल, बिट्टू कंसल, अखिल भारतीय प्रवासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय तिवारी आदि ने समारोह में शिरकत कर जोड़ों को आशीर्वाद दिया।