January 23, 2025

रोहतक में बाइक सवार युवकों ने किराना व्यापारी को मारी गोली, बाल-बाल बचा युवक

Chandigarh/Alive News : रोहतक के गांव सांघी में बाइक सवार दो युवकों द्वारा किराना व्यापारी को गोली मरने का मामला सामने आया है। इस वारदात को बदमाशों ने तब अंजाम दिया जब किराना व्यापारी गली से गुजर रहा था। वहीं मदीना गांव में झगड़े में फायरिंग हुई। इस संबंध में सदर व बहुअकबरपुर थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सांघी गांव निवासी विशाल (22) दो भाई हैं और गांव में परचून की दुकान कर रखी है। साथ ही ईको कार भी ले रखी है। आरोप है कि मंगलवार शाम को विशाल बाइक पर गांव में घर की तरफ जा रहा था।

उसी दौरान आरोपी ने विशाल के पेट में गोली मारकर मौके से फरार हो गया। घायल को तत्काल पीजीआई में दाखिल कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के मुताबिक घायल विशाल का खिड़वाली के आरोपी युवक से पहले भी झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश में आरोपी ने विशाल को गोली मारी है। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।