Chandigarh/Alive News : हरियाणा में 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में आज अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। वहीं आज 3504 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में बंद हो जाएगा और शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
मिली जानकारी के अनुसार झज्जर में 10 बजे तक 21.4 प्रतिशत मतदान हुआ और हांसी में सुबह 10 बजे तक 21.8 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा गिन्नौर में तीन घंटे में सबसे ज्यादा अधिक मतदान हुआ है और गन्नौर में 14.7 फीसदी, गोहाना में 13.5 और कुंडली में मतदान 11.1 फीसदी हुआ है। अंबाला के नारायणगढ़ में 10 बजे तक कुल 13.6 वोटिंग हुई है।
वहीं फतेहाबाद में शहर के वार्ड नम्बर 11में स्थित बीडीपीओ ब्लॉक में बनाए गए बूथ पर हंगामा हो गया है। बूथ पर दो पार्षद प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष में धक्का मुक्की भी हो गई और खुद कैंडिडेट और उनके समर्थकों ने एक दूसरे पर बूथ में दखलंदाजी के आरोप लगाए। हंगामा देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को बूथ से बाहर भेजा।
हांसी शहर की सरकार बनाने के लिए शहर के कुल 63074 वोटर मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें से 33283 पुरुष व 29791 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा शहर में 27 वार्डों के लिए कुल 65 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 23 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है तो वहीं 12 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की सूची में रखा गया है।
फतेहाबाद में 60 जबकि टोहाना में 49 बूथों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई। मतदान केंद्रों पर सुबह सुबह अच्छी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। शहर के मुख्य रास्तो पर पुलिस तैनात रही। फतेहाबाद में 58 हजार 800 जबकि टोहाना शहर के 47 हजार 173 मतदाता चेयरमैन व पार्षद पद के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस बार चेयरमैन पद का चुनाव सीधा होने के चलते वोटरों मे उत्साह देखने को मिला। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी।