January 24, 2025

इवोक-2023 यूथ- सम्मिट में डिप्टी सीएम ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से सांझा किया अनुभव

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद की तरह अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर इंडिया की ‘सक्सेस -स्टोरी’ का हिस्सा बनें ताकि वर्ष 2047 तक भारत सुपर-पावर बन सके। वह वीरवार को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित इवोक-2023 यूथ- सम्मिट में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने ‘भारत की स्वतंत्रता के पचहत्तर वर्ष से सौ वर्ष के अमृत-काल में युवाओं के समक्ष चुनौतियां एवं सम्भावना’ विषय पर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से कहा कि युवा ही देश की तकदीर और तस्वीर बदल सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने यूनिवर्सिटी के छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि कॉलेज-यूनिवर्सिटी किसी भी व्यक्ति का गोल्डन पीरियड होता है, इस अवसर का सदुपयोग करें, ताकि स्वयं की और राष्ट्र की नींव मज़बूत बन सके। उन्होंने यूनिवर्सिटी के डीन एवं प्रोफेसर्स से भी आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान को युवाओं से शेयर करें। ताकि उनकी ऊर्जा को सही दिशा मिल सके।

दुष्यंत चौटाला ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पॉलिटिशन बनना एक जिम्मेदारी का कार्य है। चाहे सरपंच हो, जिला पार्षद, एमएलए या एमपी हो, जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि का नैतिक दायित्व है कि वह ईमानदारी से क्षेत्र का विकास करे। उन्होंने माना कि भारत की तुलना में अमेरिका जैसे विकसित देशों में चुने जाने वाले प्रतिनिधि ज्यादा पढ़े-लिखे होते हैं। लेकिन फील्ड का अनुभव हमारे देश में ज्यादा होता है। उन्होंने अपने सांसद के पांच साल और उपमुख्यमंत्री के तीन साल के कार्यकाल का अनुभव बताते हुए कहा कि उन्होंने इन आठ सालों में देश को प्रगति-पथ पर आगे बढ़ते हुए देखा है।