May 20, 2024

डीएवी स्कूल में बच्चों को देशभक्ति फिल्म दिखाकर वीर जवानों की कुर्बानियों से कराया अवगत

Faridabad/Alive News : “पुलिस झंडा दिवस” के उपलक्ष्य में फरीदाबाद पुलिस 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हरियाणा सरकार की पहल पर शहीदों को नमन कार्यक्रम के तहत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा-निर्देश पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नीतिश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में फिल्म शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसीपी महेंद्र वर्मा, सीसीटीएनएस इंचार्ज कमल, स्कूल प्रधानाचार्य हेमा अरोड़ा अपनी टीम के साथ मौजूद रहीं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस फ्लैग डे हर वर्ष 21 से 31 अक्टूबर तक मनाया जाता है। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि आमजन तथा छात्र-छात्राओं को देश के वीर जवानों की बहादुरी से अवगत कराया जा सके। इसी के तहत पुलिस लाइन सेक्टर 30 में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक में बच्चों के लिए फिल्म शो का आयोजन किया गया। इसमें वीर शहीदों को नमन कार्यक्रम के तहत एसीपी महेंद्र वर्मा ने शहीद पुलिस जवान सिपाही संदीप के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुआ एसीपी महेंद्र सिंह व टीम ने पुलिसकर्मियों के साहस के साथ कर्तव्य के निर्वहन करने के बारे में अपना विचार प्रकट किया और शहीद सिपाही संदीप के परिवार के सुख-समृधि की कामना की गई।