December 26, 2024

10 सालों में वो काम कर दिखाया है जो काम पिछली सरकारें नहीं कर पायीं: सीमा त्रिखा

Faridabad/Alive News: केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास कार्यों की बहार आई हुई है तथा फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के वासियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज एनआईटी क्षेत्र के निवासियों को सड़क निर्माण कार्य की मनोहर सौगात मिली है।

केंद्रीय राज्यमंत्री वीरवार को बड़खल विधानसभा क्षेत्र के एनआईटी में एसीपी कार्यालय से व्यापार मंडल तक की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने विधायक व केंद्रीय राज्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत कर उनका इस सड़क निर्माण व सौंदर्यकरण कार्यों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद के जनता को बिजली, पक्की सड़क, सिवरेज, मीठे पानी की सप्लाई और इंटर लाकिगं टाइलों से बनाई गई गलियां सहित तमाम मूलभूत विकास कार्यों की सौगात पिछले 10 सालों में मिली हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अन्त्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य कर रही है।

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि इन 10 सालों में मोदी-मनोहर की जोड़ी ने वो काम कर दिखाया है जो काम पिछली सरकारें नहीं कर पायीं। प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री एवं एफएमडीए के चेयरमैन मनोहर लाल खट्टर की मंजूरी मिलते ही आज इस फोनलेन सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डवलपमेंट अर्थोरिटी द्वारा बनाई जाने वाली इस सड़क के निर्माण पर 10 करोड़ 20 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि व्यय की जाएगी।

उक्त कार्यों की निर्माण अवधि 6 माह तय की गई लेकिन उनका प्रयास रहेगा ये इससे भी पहले बनकर तैयार हो जायें। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उक्त सड़क निर्माण को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सड़क के कई हिस्से पिछले काफी दिनों से टूटे हुए थे जिसके कारण नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विधायक ने स्थानीय निवासियों की सराहना करते हुए कहा कि इस खराब सड़क के कारण यहां के लोगों ने मुझे अवगत करवाया, जिसके चलते पिछले दिनों उन्होंने मौका मुआयना कर सड़क निर्माण शीघ्र कराने का आश्वासन दिया था और अब सीएम की मंजूरी के उपरांत इसका शुभारंभ करवाया गया।

इस निर्माण कार्य के तहत एसीपी मुख्यालय से तिकौना पार्क सब्जी मंडी वाया चिमनीबाई चौक, ईएसआई चौक, मेट्रो चौक, दो-तीन नंबर गोल चक्कर से तिकोना पार्क सब्जी मंडी तक का सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा। वहीं चिमनीबाई चौक, ईएसआई चौक तथा गुरुद्वारा वाणु पंचायती दो-तीन नंबर चौक का पुननिर्माण करके सौंदर्यकरण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, सीदास ग्रुप के चेयरमैन बीआर भाटिया, भाटिया सेवक समाज के प्रधान सरदार मोहन सिंह भाटिया, शक्ति सेवादल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा, गुरुद्वारा उतलीतोची सभा नंबर 5 के प्रधान नरेंद्र भाटिया, वरिष्ठ नागरिक रूपसिंह कुकरेजा, सरदार जसवंत सिंह, पंकज सिवाल, अमित आहुजा, श्यामसुंदर कपूर, खुशबू सिंह, संजय महेन्द्रू, संजय अरोड़ा, गगनदीप सिंह, कालू प्रधान, अनिल विरमानी, सरिता हसीजा, पूजा विरमानी, कपिल शर्मा, जतिन भाटिया, हरप्रीत सिंह, सुशील सेतिया, सतनाम सिंह मंगल, महेंद्रपाल भाटिया, अमित भाटिया, पुनीत रतड़ा व रमेश कथूरिया आदि उपस्थित रहे।