January 12, 2025

अब आंगनबाड़ी में शुरू हुआ एम.आर का टीकाकरण अभियान

Palwal/Alive News : सिविल सर्जन डा. वीर सिंह सहरावत ने बताया कि अभी तक शहर के सभी निजी एवं राजकीय विद्यालयों में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण किया गया। 21 मई से खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है।

जोकि 2 सप्ताह तक चलेगा, जिसके तहत क्षेत्र के हर आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मलिक ने सभी टीमों को अभियान को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने जनता से आह्वान किया है कि वे इस अभियान को सफल बनाने का भरसक प्रयास करे, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण होने से वंचित ना रह सके।