January 23, 2025

आईएमए ने बीके अस्पताल को दान किये 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Faridabad/Alive News: महामारी में आईएमए फरीदाबाद ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए आज बीके हॉस्पिटल में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना पीड़ित मरीजों के इस्तेमाल के लिए सिविल सर्जन डॉ आर एस पुनिया को दिए। इस मौके पर डॉ राम भगत, डॉ विनय गुप्ता, डॉ नरेंद्र कौर, डॉ गजराज, वीरेंद्र सांगवान उपस्थित थे। इससे पहले आइ एम ए ने रामजी धर्मार्थ अस्पताल तिकोना पार्क को भी 18 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सीमा त्रिखा, गंगा शंकर मिश्र, राजकुमार अग्रवाल, सुरेंद्र जांगड़ा, रवि खत्री, संजय अरोड़ा, कवल खत्री, जोगिंदर चावला की उपस्थिति में कोविड-19 अस्पताल चलाने के लिए दिए हैं।

6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर शक्ति सेवादल को बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा की उपस्थिति में मोहनलाल अरोड़ा को और चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भाटिया सेवक समाज के मोहन सिंह भाटिया को होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के इस्तेमाल करने के लिए दिए हैं। डॉ सुरेश अरोड़ा ने बताया कि डॉक्टर पुनिया ने आईएमए की इस पहल पर उनका धन्यवाद किया व यह भी बताया कि आई एम ए पिछले डेढ़ साल से प्रशासन का और स्वास्थ्य विभाग का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देती आ रही है।

डॉ पुनीता हसीजा ने बताया की इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इंतजाम करने में डॉ सुरेश अरोड़ा ने सारी मेहनत की है और उनका धन्यवाद किया। डॉ सुरेश अरोड़ा ने बताया की दो नंबर जे ब्लाक, एनआईटी के रहने वाले दीवान चंद कालरा के बेटे डॉक्टर कृष्ण कालरा एक कार्डियोलॉजिस्ट है और यूएसए में रहते हैं। उनकी बदौलत ही यह कंसंट्रेटर यूएसए से यहां पर अमेरिकन कंपनी द्वारा आईएमए फरीदाबाद को प्रदान किए गए हैं। इन कंसंट्रेटर्स को अलग-अलग संस्थाओं को आगे इस्तेमाल करने के लिए दिया है जिससे कि गरीब लोगों को राहत मिले। अगर अभी भी किसी गरीब आदमी को होम आइसोलेशन के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत पड़ती है तो वह आई एम ए को संपर्क कर सकता है और उसकी जरूरत को पूरा किया जाएगा।