December 24, 2024

अवैध हथियार रखने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने एक अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साबिर नहूं जिले के गांव सिंगार का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सेक्टर 7 एरिया से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था। जिसके चलते वह अपनी सुरक्षा के लिए अपनी किसी रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश के सरोली गया था। आरोपी वहां किसी अनजान व्यक्ति से एक पिस्टल खरीद कर लाया था। आरोपी से एक देसी पिस्टल व जिंदा रोंद बरामद किया गया है।