Faridabad/Alive News : जिले में अवैध ट्यूबवेल को लेकर उपायुक्त विक्रम सिंह ने सख्त आदेश जारी किए है। उपायुक्त के अनुसार जिले में गिरते भू-जल स्तर को रोकने का लिए अवैध ट्यूबवेल सील किए जाएंगे, ताकि कुछ हद तक लोगों को राहत मिल सकें। इसके लिए अधिकारियों की टीमें बना दी गई हैं। टीमें सर्वे कर जलेद ऐसे ट्यूबवेलों पर कार्रवाई करेंगी।
दरअसल, शहर में इन दिनों टैंकर माफियाओं का काफी बोलबाला है। यह लोग तोरी से ट्यूबवेल लगाकर शहर भर के लोगों को मनमाने दाम पर पानी बोच रहे है। वहीं, कई जगहों पर लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार बोर किया हुआ है। इससे भूमिगत पानी का अंधाधुंध दोहन हो रहा है। इसे देखते हुए उपायुक्त विक्रम ने तीनों एसडीओ के नेतृत्व में टीमों का गठन किया है। टीमें ट्यूबवेलों की जांच कर अवैध मिलने पर सील करेगी। इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए-अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इसमें कार्यकारी अभियंता, तहसीलदार और पटवारी समेत अन्य को शामिल किया गया है।
शहर में पानी की सप्लाई रेनीवेल के माध्यम से होती है। लेकिन कई बार लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे में लोग अपनी सुविधा अनुसार बोरवेल करा लेते हैं। कई लोग टैंकरों से ट्यूबवेल के माध्यम से पानी सप्लाई करते हैं। यहां पर कई कंपनियों में चोरी छिपे पानी का दोहन होता है।